हाथरस 09 सितम्बर । ब्रज के प्रसिद्ध मेला श्री दाऊजी महाराज का उद्घाटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण एवं जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ फीता काटकर एवं शान्ति के प्रतीक कबूतर व गुब्बारों को हवा में छोडकर किया। उद्घाटन के पश्चात प्रभारी मंत्री ने पार्टी पदाधिकारियो, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ दाऊजी मंदिर पहुंचकर दाऊ बाबा और रेवती मैया के दर्शन किए। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ मेल पांडाल में आयोजित प्रशासनिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सेठ हर चरनदास बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। मंच पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारियों का स्वागत पटका पहनाकर और बुके भेटकर किया गया। जिलाधिकारी ने मेले के इतिहास के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही, मेले में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों तथा मेले में जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जांनकरी दी। उन्होंने जनपद वासियो को अधिक से अधिक संख्या में आकार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आन्नद लेने कर आवाहन किया।
राजकीय मेला घोषित होना जपनद वासियों के लिए गर्व की बात
प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी के लिए आज का दिन बहुत ही गौरव का है। उन्होनें कहा कि लक्खी मेंले को राजकीय मेला का गौरव प्राप्त हुआ है। यह जनपद के लिए गर्व बात हैं। उन्होनें कहा कि प्रत्येक वर्ष सभी के सहयोग और सुझाव से भब्यता के साथ आयोजित किया जायेगा। उन्होनें मेले में आने वाले सभी लोगों से आवाहन किया कि कूड़ा डस्टबिन के ही डाले, यदि मेंले में कही पर कोई कमी दिखाती है तो उसे जिला प्रशासन को जरूर अवगत कराए। उन्होनें मेले में परिवार के साथ मेले में पधार कर कार्यक्रमों का आनंद लेने का आवाहन किया। मेले में जिल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के लिए बधाई दी।
इस मौके पर जिला प्रशासन ने मंत्रीसहित समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिला प्रशासन कि ओर से अपर जिलाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभी का आभार ब्यक्त किया। इस मौके पर सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्षा सीमा उपाध्याय, विधायिका सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सादाबाद प्रदीप चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी, एमएलसी ऋषि पाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडेय, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, देवेंद्र चौहान, जिलाधिकारी आशीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा बसंत अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनजीत सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, परियोजना निदेशक, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधु, शहर के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहें।
About Author
Ayog Deepak
Ayog Deepak is an Indian journalist and businessperson who is the chairman and Editor-in-chief of Hamara Hathras News.