Hamara Hathras

14/09/2024 12:14 am

Latest News

हाथरस 06 सितंबर । आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर आज शाम छह बजे के करीब जनरथ बस से एक मैक्स पिकअप टकरा गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि 18 लोग घायल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रूपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। वहीं घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। मृतकों में चार बच्चे, चार महिलाएं व सात पुरुष हैं, जोकि आगरा व फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। हाथरस प्रशासन की ओर से लगातार राहत व बचाव कार्य जारी है।

आपको बता दें कि आज आगरा के थाना खंदोली क्षेत्र के गांव सेमरा निवासी एक ही परिवार के करीब 35 महिला-पुरुष व बच्चे मैजिक लोडर में सवार हो सासनी के गांव मुकुंदखेड़ा तेरहवीं की दावत खाने गए थे। दावत खाकर सभी मैजिक में सवार हो शाम को खंदोली लौट रहे थे। इसी दौरान आगरा-अलीगढ़ हाइवे स्थित थाना चंदपा के गांव कुंवरपुर के निकट आगरा की ओर से आ रही बस ने मैजिक लोडर में टक्कर मार दी। जिससे मैजिक में सवार महिला-पुरुष व बच्चे उछट कर खड्डे में जा गिरे। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर 15 महिला-पुरुष व बच्चों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं करीब छह को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। सभी शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में उपचार जारी है। इस भीषण हादसे पर जनप्रतिनिधियों की शोक संवेदनाएं लगातार मिल रही है। प्रभारी मंत्री असीम अरुण, भाजपा जिला प्रभारी डीपी भारती, सांसद अनूप प्रधान, सदर विधायक अंजुला माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी ने इस भीषण हादसे पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

इरशाद पुत्र वेदरिया उम्र 40 वर्ष, छोटे पुत्र वेदरिया उम्र 42 वर्ष, मुन्ना पुत्र नसीब अली उम्र 39 वर्ष, मुस्कान पुत्री नूर मोहम्मद उम्र 15 वर्ष, भोला पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 20 वर्ष, हामिद उर्फ टल्ली पुत्र चुन्ना उम्र 35 वर्ष, तपस्सुम पत्नी हामिद उफ टल्ली उम्र 32 वर्ष, नजमा पत्नी आविद उम्र 25 वर्ष, खुशबू पत्नी हासिम उम्र 25 वर्ष, जमील पुत्र गनी मोहम्मद 35 वर्ष, अयान पुत्र हासिम उम्र दो वर्ष, सूफियान पुत्री हामिद उम्र एक वर्ष, सोएव पुत्र हामिद उम्र दो वर्ष, अलफाज पुत्र सोनू उम्र छह वर्ष, इसरत उम्र 50 वर्ष निवासी फिरोजाबाद।

मृतकों को मिलेंगे दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये, पीएम मोदी ने की घोषणा 

पीएम नरेंद्र मोदी ने x (ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। यूपी के हाथरस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिये जायेंगे ।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, “यूपी के हाथरस जिले में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अपने स्वजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया शोक व्यक्त

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस के थाना चंदपा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया । सीएम योगी ने कहा, जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page