Hamara Hathras

16/09/2024 10:59 am

Latest News

सादाबाद 01 सितम्बर।  पूर्व नेवी जवान की हत्या का 48 घंटे में खुलासा कर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में मृतक के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासे की जानकारी दी।अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 29 अगस्त को रामगोपाल पुत्र दयाराम निवासी सरौठ ने बेटे गौरव की हत्या के मामले में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एएसपी और सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर के नेतृत्व में घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह को निर्देशित किया।मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर पूर्व नेवी जवान की हत्या का सफल अनावरण करते हुए सराहनीय कार्य किया है। दो बाल अपचारियों को पुलिस निगरानी में लिया गया है। इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और गमछा बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला है बाल अपचारी की बहन मृतक गौरव से ट्यूशन पढ़ती थी। नौसेना में भर्ती होने के बाद गौरव ने कुछ समय बाद ही नौकरी छोड़ दी और घर वापस आ गया। इसके बाद उसने आरोपी की बहन को ट्यूशन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद गौरव ने आरोपी की बहन को बदनाम करने की धमकी दी थी। इसलिए आरोपी ने बहन के माध्यम से गौरव को गोल नगर बुलवाया। वह मुलाकात के लिए गोल नगर जा रहा था। रास्ते में आरोपी वह एक अन्य युवक ने उसका रास्ता रोक कर उसकी हत्या कर दी। 29 अगस्त की सुबह गांव बहादुरपुर भूप के बाहर गौरव का शव खेत में मिला था। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया इस मामले में अन्य नाम लोगों की तलाश की जा रही है। इस मामले में नामजदों के अलावा विवेचना के दौरान कुछ अन्य नाम भी प्रकाश में आए हैं। इसलिए पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page