Hamara Hathras

16/09/2024 4:06 am

Latest News

कानपुर/ हाथरस 01 सितम्बर। यूपी वेटरन्स क्रिकेट संघ की वार्षिक बैठक कल रविवार को कानपुर में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से इंद्र मोहन रोहतगी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में हाथरस से राजेश शर्मा व मुकुल दीक्षित ने भाग लिया। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के 28 जिलों के अध्यक्ष व सचिव ने प्रतिभाग किया । सचिव गिरीश कपूर ने बैठक का विवरण दिया, जिसमें बताया कि 28 जिलों के लीग मैच होंगे, जो कि डॉ० गौरहरि सिंहानिया की स्मृति में आयोजित किये जायेंगें। जिसमें 16 टीमें नॉक आउट में प्रवेश करेंगी और इसका फाइनल मैच मार्च माह में TSH ग्राउण्ड कानपुर में खेला जायेगा। उसके उपरान्त माह अप्रैल, 2025 में चैलेन्जर ट्राफी का आयोजन कानपुर के TSH ग्राउण्ड में होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश की 4 टीमें बनेंगी।इसके उपरान्त कोषाध्यक्ष विजय दीक्षित ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया। उत्तर प्रदेश वेटरन्स क्रिकेट संघ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि दिनेश त्रिपाठी (डी.सी.पी. सेन्ट्रल) कानपुर ने जी. पी. गुप्ता (सी.ए. कानपुर), राजेन्द्र त्रिपाठी (उन्नाव), डॉ० तनवीर अहमद (रामपुर), ए. एम. नकवी (लखनऊ), जी. एन. सिंह (सोनभद्र), सोमेश्वर पाण्डे (इलाहाबाद), अजय कदम (आगरा), शैलेश मिश्रा (मथुरा), जगत मोहन मेहरोत्रा (कानपुर), अशोक टण्डन (कानपुर), पंकज शर्मा (अलीगढ़), ओ. पी. कोहली (बरेली), पी. के. श्रीवास्तव, निदेशक, संचालन-TSH को लाईफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड दिया गया तथा आये हुये सभी जिलों को व इस साल नियुक्त किये गये चार्टेड एकाउण्टेन्ट नवल कपूर व लीगल एडवाईजर डॉ० देवेन्द्र द्विवेदी को सम्मानित किया।अन्त में एसोसियेशन के सभी सम्मानित संरक्षक, जिसमें मुख्य संरक्षक डॉ० निधिपत सिंहानिया के प्रतिनिधि जितेन्द्र अवस्थी, टेस्ट प्लेयर गोपाल शर्मा, दीपक खेमका, योगेश अग्रवाल, सुरेन्द्र गुप्ता, मनीष मेहरोत्रा, अमिताभ गुप्ता, आर. के. अग्रवाल (पैटर्नस),अध्यक्ष आई. एम. रोहतगी, सचिव गिरीश कपूर को सम्मानित किया।सम्मान समारोह में आर. पी. सिंह, निदेशक स्पोर्टस, विवेक जॉन, मनीष मालवीय, राजेश जायसवाल, जय बजाज, पीयूष तिवारी, अनिल रॉय व विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page