Hamara Hathras

14/09/2024 12:15 am

Latest News

मथुरा 30 अगस्त । मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी राधा ऑर्चिड में आज दोपहर को कुछ लोग प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी बनकर एक सर्राफ के घर पहुंचे। हालांकि वह व्यापारी की सजगता के कारण सफल नहीं हो पाए और कॉलोनी में शोर शराबा भीड़ एकत्रित होने के कारण वहां से गाड़ी में बैठकर भाग गए। बताया जा रहा है कि वह लूट की वारदात को अंजाम देने को पहुंचे थे। सूचना पर मौके पर एसएसपी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच पड़ताल के बाद फर्जी ईडी अधिकारियों व उनकी गाड़ी जो कि सीसीटीवी में कैद हुई। उसकी तलाश को टीम लगा दी है।

राधा ऑर्चिड कालोनी में रहने वाले सराफ अश्वनी अग्रवाल ने बताया कि एक कार में सवार होकर दो व्यक्ति व उनके साथ एक महिला सिपाही और एक पुलिस की वर्दी पहना दारोगा शुक्रवार प्रात 7 बजे करीब आवास पर आए। उन्होंने सर्च वारंट दिखाकर घर की तलाशी लेने की बात कही। इसी दौरान वर्दीधारी दरोगा से पूछा कि वह किस थाने से आए हैं, उन्होंने बताया कि वह गोविंदपुरम थाने से आए हैं। इस बात पर शक हुआ, क्योंकि मथुरा में गोविंद नगर थाना है। उन्होंने तुरंत घर से बाहर भाग कर मथुरा-वृंदावन नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल, जो कि पड़ोस में ही रहते हैं। उनके आवास पर जानकारी दी कि कुछ लोग उनके घर में घुस आए हैं। उनका शोर शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी एकत्रित हो गए। उन्होंने जब उन ईडी के लोगों से पूछताछ की तो वह सकपका गए और गाड़ी में बैठकर भाग गए।
इसकी जानकारी तत्काल एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय और और थाना गोविंद नगर पुलिस को दी गई। उनके आने से पहले वह लोग मौके भाग गए। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गोविंद नगर थाने में ईडी की ओर से किसी भी रेड की सूचना नहीं दी गई थी। ना ही थाने से कोई दरोगा राधा ऑर्चिड कॉलोनी में गया था। कॉलोनी सहित मसानी रोड पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरा फुटेज की जांच की गई। फर्जी ईडी अधिकारी, जिस कार में आए थे। उसका नंबर कैद हुआ है। संभवत वह फर्जी लुटेरे थे, जो कि ईडी के अधिकारी बनकर आए थे। उनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page