Hamara Hathras

16/09/2024 6:54 am

Latest News

हाथरस 14 अगस्त। आज महाजन धर्मशाला मेंडू गेट पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी आहूत हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री भाजपा ,एमएलसी आगरा विजय शिवहरे रहे। मुख्य अतिथि ने विभाजन विभीषिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 14 अगस्त 1947 को भारत का बटवारा हुआ था देश के बटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, जिसमे लाखो बहनों और भाईयो को विस्थापित होना पडा और अपनी जान तक गवानी पड़ी उन सभी लोगों को मैं श्रद्धाजलि देता हूँ। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में इस दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का एतिहासिक निर्णय लेने के लिए मा० नरेन्द्र मोदी का ह्रदय से धन्यवाद करता हूँ , विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने से समाज में भेदभाव द्वेष की दुर्भावना को समाप्त कर शांति, प्रेम व एकता को बल मिलता है, देश के बटवारे में विस्थापित होने वाले और अपनी जान गवाने वाले लाखों भाइयो और बहनों के संघर्ष को हम भूल नहीं सकते ,भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बताया कि भारत के विभाजन की पीड़ा को भुलाया नहीं जा सकता है जोकि भारत के लोगों के संघर्ष और बलिदान का प्रतीक है। हर भारतीय को इस दिन को याद रखना चाहिए क्योकि हमारे लाखो भाई-बहनों को विस्थापित होना पड़ा था और कई लोगो ने अनावश्यक नफरत के कारण अपनी जान गवां दी थी एवं अनेको लोगो को यातनापूर्ण व्यवहार और हिंसा का सामना करना पड़ा था तुष्टिकरण की राजनीती एवं विभाजनकारी ताकतों को कभी हावी नहीं होने देना है, जिससे कि फिर कभी ऐसी स्थिति ना आये | पंडित जवाहर लाल नेहरू की कांग्रेस सरकार द्वारा विभाजन स्वीकार करना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी भारत विभाजन के परिणाम स्वरुप 6 लाख लोग मारे गए 1.5 करोड़ लोग बेघर हुए 1 लाख से अधिक महिलाओ के साथ अनाचार हुआ |

सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने बताया कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू लियाकत संधि के विरोध में 8 अप्रैल 1950 को मंत्रीमंडल पद से इस्तीफा दे दिया था और पूर्व में ही ये भविष्यवाणी कर दी थी कि नेहरू लियाकत समझौता विफल हो जायेगा और अंतत वही हुआ। डा० मुखर्जी जी ने आक्रोशपूर्ण शव्दों में कहा था कि कांग्रेस जो हिन्दूओं के समर्थन पर ही बनी थी। फिर भी वह हिन्दू हितों के लिए आवाज उठाने को पाप मानती है व मुस्लिम लीग जैसी संगठन से लड़ना अपराध मानती है।  वीरेन्द्र सिंह राणा विधायक सिकंदरराऊ ने कहा कि कमयुनिष्ट पार्टी ने भी मुस्लिमलीग के विभाजन की मांग का समर्थन किया एवं अपने अनेक मुस्लिम सदस्यों को निर्देश दिया कि देश के बटवारे को बौद्धिक बल प्रदान करने के लिए मुस्लिम लीग में शामिल हो जाए। कांग्रेस द्वारा निरंतर मुस्लिम लीग को मजबूत करने की अपनाई जा रही नीती को डा० भीमराव आंबेडकर ने भी कभी पसंद नहीं किया, कांग्रेस हर हालत में मुस्लिम लीग को प्रसन्न करने में जुटी हुई थी व उनकी अनुचित मागो को भी स्वीकार करने के लिए किसी भी सीमा तक नतमस्तक होकर समझौते के लिए तैयार हो जाती थी |कार्यक्रम को डौली माहौर क्षेत्रीय मंत्री ने भी संबोधित किया, संगोष्ठी के समपान के बाद सभी जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, एवं कार्यकर्तागण विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में मौन जुलूस महाजन धर्मशाला से प्रारम्भ कर चामड गेट चौराहा होते हुए शहीद पार्क आगरा रोड तक पहुचकर समापन किया मौन जुलूस में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की इसके बाद मुख्य अतिथि विजय शिवहरे ने विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया, एवं शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया, प्रदर्शनी को देखने के लिए शहर के गणमान्य व्यक्तियों एवं राहगीरों की भीड़ लग गई | कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रुपेश उपाध्याय ने किया कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, चेयरमैन श्वेता चौधरी, राधारमन अग्रवाल, सचेन्द्र कुशवाहा, ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, हरिशंकर राना, महेंद्र सिंह आचार्य, सत्यपाल सिंह मदनावत, रामकुमार माहेश्वरी, सुनील गौतम, राजेंद्र चौधरी, विष्णु बघेल, अनिल सिसोदिया, दिनेश माहौर, सुनीता वर्मा, भीकम सिंह चौहान, अनुराग अग्निहोत्री, रामवीर सिंह माहौर, मूलचन्द वार्ष्णेय, शिवदेव दीक्षित, नीरेश कुमार सिंह, सचिन दीक्षित, दीपक उपाध्याय, अनिल परासर, राजेंद्र सिंह धाकरे, ओजवीर सिंह राणा, कुशलपाल सिंह पौरुष, हरीश सेंगर, भूपेंद्र कौशिक , डम्वेश चक, प्रवीन कुमार, अखिलेश गुप्ता, स्मृति पाठक, भोला सिंह रावत, सोनिया नारंग, महेश वर्मा, कृष्णमुरारी वार्ष्णेय, लीलावती पुंडीर, विवेक गुप्ता, धर्मेन्द्र उपाध्याय, गजेन्द्र राना, रितू गौतम, गुरदीप निरंकारी, गिरीश सेंगर, अशोक कुमार, राजेश कुशवाहा, डा० हरी कुमार, राकेश शर्मा अनाड़ी, आदि सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page