Hamara Hathras

15/09/2024 10:26 pm

Latest News

हाथरस 28 जुलाई । थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के कलवारी रोड एफसीआई गोदाम के पास हुई एक व्यक्ति मुनेंद्र की हत्या की घटना में वांछित चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो तमंचा, तीन जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के कलवारी रोड पर एफसीआइ गोदाम के सामने 19 जुलाई की सुबह मुनेंद्र उपाध्याय पुत्र पुरुषोत्तम दास निवासी गणेश कालोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अज्ञात हमलावरों ने उस समय मुनेंद्र को गोली मार दी, जब वो घर से सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला हुआ था। मृतक के भाई अशोक ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका भाई मुनेन्द्र उपाध्याय रोजाना की तरह सुबह 5 बजे टहलने निकला था। जब वह कलवारी रोड पर एफसीआई गोदाम के पास पहुंचा तो आऱोपी भानु पुत्र भुपेन्द्र द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस हत्याकांड में मृतक मुनेन्द्र की पत्नी प्रियंका द्वारा भानु के साथ मिलकर उसके भाई मुनेंद्र की हत्या की गई।

घटना के शीघ्र खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया एवं एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा मृतक की पत्नी सहित चार आरोपियों को बीती 21 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा मुकदमें मे नामजद आरोपी भानू पुत्र स्व0 भूपेन्द्र उर्फ भूरा निवासी ऐहन थाना हाथरस जक्शन द्वारा 22 जुलाई को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। आज इस घटना मे विवेचना एवं साक्ष्य संकलन के दौरान प्रकाश मे आये काकौडी थाना चन्दपा निवासी विशाल शर्मा उर्फ विशाल पण्डित पुत्र जितेन्द्र कुमार शर्मा तथा मौहल्ला छपैटी सासनी निवासी विशाल कश्यप उर्फ कालू पुत्र राजीव कश्यप को तरफरा रोड गोपाल नमकीन फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त तमंचा 315 बोर, जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page