Hamara Hathras

16/09/2024 5:39 am

Latest News

सादाबाद (सहपऊ) 20 जुलाई । क्षेत्र के राजकीय इण्टर कॉलेज में एक अध्यापक ने फर्जी अ​भिलेख प्रस्तुत नौकरी प्राप्त कर ली थी । वह गुतहरा के राजकीय इण्टर कॉलेज में 01 सितम्बर 15 से नौकरी में कर रहा है । अब जब उसकी किसी ने ​शिकायत की तो ​शिकायत सही मिलने पर संयुक्त ​शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ ने इसके लिए एसपी का पत्र लिखा । उसी पत्र पर एसपी ने आदेश करने पर कोतवाली पुलिस ने अध्यापक के विरूद्ध कूटरचित एवं धोखाधड़ी से नौकरी पाने का मुकदमा दर्ज किया है ।
गांव कराव थाना महावन जनपद मथुरा निवासी चिदानंद पुत्र श्रीकृष्ण ने एक सितम्बर 2015 में फर्जी अ​भिलेखों को दर्शाकर राजकीय इण्टर कालेज में अध्यापक की नौकरी प्राप्त की थी । इसके बाद उक्त दिनांक को ही उसे गुतहरा राजकीय विद्यालय में नियुक्त कर दिया गया था । यहां पर नियुक्त अन्य अध्यापकाें के मध्य किसी बात को लेकर अनबन हो गई । इसी के चलते किसी ने फर्जी तरीके नौकरी प्राप्त करने के ​शिकायत ​शिक्षा ​विभाग में कर दी । ​शिकायत मिलने के बाद उस ​​शिकायत की जांच करने पर वह सही मिलने पर एडी अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उनसे उक्त अध्यापक के विरूद्ध मुकदता दर्ज करने के लिए ​लिखा था । पुलिस अधीक्षक ने सहपऊ पुलिस को मुकदमा लिखने के निर्देश दिए थे । शुक्रवार की देर रात पुलिस ने वि​​भिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page