हाथरस 03 जुलाई । पीडितों की सहायतार्थ दिन रात जटे हैं विहिप-बजरंगदल कार्यकर्ता, जारी किये हेल्पलाइन नंबर विश्व हिंदू परिषद, बज प्रांत की ओर से प्रांत मंत्री विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत अनुज कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति निर्गत करते हुए कहा कि सिकंदराराऊ में एक सत्संग के बाद हुई भगदड़ की घटना पर विश्व हिंदू परिषद, ब्रज प्रांत गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता है। उक्त घटना में 124 श्रूद्रालुओं की असामयिक मृत्यू हो गई और 250 घायल हो गए। विश्व हिंदू परिषद, ब्रज प्रांत इस घटना में हताहत हुए श्रद्धाल्ओं की आत्मा की शांति के लिए तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। पीड़ित श्रद्धाल्ओं के परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है। उक्त घटना के तुरंत बाद विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के करीब पाच दर्जन कार्यकर्ता तुरंत घटनास्थल पर पहंचे और तब से लेकर अब तक विहिप कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे हए हैं । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा घटनास्थल से घायलों को अस्पताल पहंचाने एवं शर्वों का पोस्टमार्टम कराने सहित सभी तात्कालिक आवश्यकता के अनुरूप अपेक्षित कार्य करते हुए आज भोजन वितरण व जल वितरण किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता घायलों को स्थानांतरित करने वाले जनपद अलीगढ़ एवं एटा में भी यथा सम्भव सेवा कार्य में लगे हुए हैं। घटना में प्रभावित श्रद्धाल्ओं के लिए विश्व हिंदू परिषद, ब्रज प्रांत की ओर से लिए दो हेल्पलाइन नंबर निर्गत किये जा रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद समाज व शासन प्रशासन के सहयोग से यथा संभव सहयोग करेगा।
विहिप-बजरंगदल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए –
8057903304, 9412397850