हाथरस 20 जून । हाथरस सिटी स्टेशन (NER) के पूर्व रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्य एवं हाथरस रेलवे कंज्यूमर्स कमेटी के संयोजक कपिल अग्रवाल, दिनेश सरदाना एवं सौरभ वर्मा ने हाथरस, मथुरा एवं कासगंज की जनता के हित में पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर में डीआरएम रेखा यादव को संबोधित एक ज्ञापन डीसीआई अजय कुमार चौधरी तथा मुख्य वाणिज्य अधीक्षक विनय सारस्वत के माध्यम से सौंपा।
ज्ञापन सौंपकर यह मांगे की –
- एक गाडी मथुरा जंक्शन से दोपहर 3 बजे चलवाई जाये। मथुरा जंक्शन से सुबह 11 बजकर 35 मिनट के बाद शाम 17 बजकर 45 मिनट तक हाथरस सिटी के लिए कोई भी दैनिक गाडी नही है। हाथरस सिटी से 12 बजकर 20 मिनट के बाद शाम 6 बजकर 55 मिनट तक मथुरा जंक्शन के लिए कोई भी दैनिक गाडी नही है। इसलिए बरेली से चलकर दोपहर 3 बजे हाथरस सिटी से मथुरा जंक्शन के लिए गाडी चलवायी जाये।
- सीनीयर सिटिजन व विकलांग यात्रीयो के लिए प्लेटफार्म नम्बर 1 से प्लेटफार्म 2 पर जाने के लिये एस्केलेटर व लिफ्ट जैसी सुविधा प्रदान करवाई जाये।
- टनकपुर से मथुरा के बीच चलने वाली गाडी को दैनिक चलाया जाये ।
- एक गाडी मथुरा जंक्शन से कानपुर के बीच दैनिक चलाई जिससे व्यापारी का लाभ हो सके।
- प्लेटफार्म नंबर दो पर एक भी पंखा नहीं है। शौचालय की सुविधा भी नहीं है। जनहित में तुरंत व्यवस्था की जाए।
- बरेली मथुरा हाथरस होकर झांसी लाइन यानी की सेंट्रल रेलवे से मुंबई के लिए गाड़ी चलाई जाए जो की अत्यंत ही जन उपयोगी सिद्ध होगा। इसके कारण पूरा मध्य भारत मथुरा हाथरस क्षेत्र से जुड़ जाएगा। इससे क्षेत्रीय जनता और व्यापारियों को अत्यंत लाभ होगा।
- हाथरस जंक्शन और मेंडू के बीच का डेढ़ किलोमीटर का टुकड़ा जुड़वाया जाए।
- सिटी स्टेशन पर लगे ओवर हेड वाटर टैंक पर यह अंकित नहीं है कि इसकी सफाई कब हुई थी?
इस दौरान सुनील अग्रवाल, सौरभ शर्मा, आकाश वर्मा, रमेश वर्मा, गौतम वर्मा, कन्हैया वर्मा, राहुल वर्मा, आन्नद गोयल, सुनील बर्मन आदि मौजूद रहे।