
हाथरस 28 सितंबर । अलीगढ़ रोड दयानतपुर स्थित सांसद जन संवाद कार्यालय में कल 29 सितंबर को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक सांसद अनूप प्रधान जनता दर्शन करेंगे। इस अवसर पर जिले के नागरिक अपने व्यक्तिगत और सामाजिक मुद्दे सांसद के समक्ष रख सकेंगे। जन संवाद कार्यालय की ओर से जनता से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित हों और अपने साथ आवश्यक दस्तावेज लाएँ, ताकि सभी शिकायतों और समस्याओं का समाधान सुचारू रूप से किया जा सके।














