Hamara Hathras

Latest News

लखनऊ 19 मई । उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों के 34 जिलों में सोमवार और मंगलवार को मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों में गरज-चमक, वज्रपात और झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी दो-तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

यहां है तेज हवा और मेघगर्जन संग बूंदाबांदी की संभावना
गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, संत कबीर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।

21 मई तक रह सकता है ऐसा ही मौसम
21 मई को भी पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम इसी तरह बना रह सकता है। इस दौरान तेज बारिश, गर्जना, आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

रविवार को बांदा रहा सबसे गर्म
रविवार को मौसम में थोड़ी राहत देखने को मिली, धूप हल्की रही और तापमान में भी मामूली गिरावट आई। हालांकि, बांदा में गर्मी का कहर जारी रहा और यहां का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक था।

सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वज्रपात के दौरान खुले स्थानों पर न जाएं, पेड़ों के नीचे शरण न लें और बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखें। किसान भाइयों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों और उपकरणों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page