हाथरस 10 सितंबर । हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन टीम द्वारा किशोरी पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी हाथरस के मार्गदर्शन, मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री सीमा मौर्या के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अंतर्गत 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का हिस्सा है। इसी क्रम में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र पर कार्यक्रम हुआ, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राहुल दीक्षित ने उपस्थित प्रतिभागियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी लेने हेतु प्रेरित किया। वहीं, महिला कल्याण विभाग से डीएमसी श्रीमती मोनिका जी. दीक्षित ने प्रशिक्षणार्थियों को महिला कल्याण विभाग की योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, पोक्सो एक्ट, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण अधिनियम (पॉश एक्ट), महिला हेल्पलाइन 181 एवं 1090 आदि की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही किशोरियों को पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की। कार्यक्रम में हब से जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती ज्योति एवं श्रीमती सीमा द्वारा पंपलेट्स का वितरण किया गया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में एम.आई.एस. मैनेजर भावना चौहान, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर प्रिय शर्मा और ऑटो मोबाइल सेक्टर ट्रेनर शैलेन्द्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।