सिकंदराराऊ 28 सितंबर । भाईचारा सेवा समिति द्वारा आयोजित भाईचारा काव्योत्सव 2025 का विधिवत उद्घाटन ममता फार्म हाउस में हाथरस लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने की, जबकि मंच संचालन का दायित्व शायर आतिश सोलंकी ने निभाया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हसायन धर्मेन्द्र पाल सिंह (पीलू भैया) ने मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समापन अशोक यादव, एडवोकेट, प्रांतीय अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा उत्तर प्रदेश ने किया। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों, समाजसेवियों और कवियों को सांसद, ब्लॉक प्रमुख, आयोजक हरपाल सिंह यादव, शायर आतिश सोलंकी और कार्यक्रम संयोजक महेश यादव संघर्षी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नरेंद सिंह जादौन, रवि बॉबू बघेल, मुहम्मद उमर, जयपाल सिंह चौहान, सुरेश यादव, कैप्टन दीपक चौहान, मीरा माहेश्वरी, अमर सिंह यादव, ध्रुव देव गुप्ता, डॉ. मुहम्मद मिया, एड. ओमप्रकाश सिंह, योगेंद्र राजपूत, संजीव यादव, सन्तोष पौरुष, नागेंद्र सिंह चौहान, राजेश नागर, शैलेन्द्र सिंह, रामू चौहान सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. संगीता राज द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। इस काव्योत्सव में बिहार, दिल्ली, पंजाब, कासगंज और अन्य स्थानों से पधारे कवियों और शायरों ने गीत, गजल, मुक्तक और कविताओं के माध्यम से भाईचारे और देशभक्ति की भावना का संदेश दिया। विशेष काव्य पाठों में रंजन शर्मा, सुषमा जी, डॉ. मनोज फगवाड़वी, राजेश गुप्ता, डॉ. अजय अटल, महेश यादव संघर्षी शामिल रहे।
इस अवसर पर कुल 101 साहित्यकारों को राष्ट्रीय भाईचारा गौरव एवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने साहित्य और संस्कृति के माध्यम से भाईचारे और एकजुटता का संदेश फैलाया और उपस्थित सभी लोगों के बीच उत्साह और प्रेरणा का संचार किया।