हाथरस 27 अप्रैल । श्री वेद भगवान सनातन धर्म सभा” की एक महत्वपूर्ण सभा “फौजी भवन” नवल नगर में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डॉ. जितेंद्र स्वरुप शर्मा “फौजी” ने की। सभा का प्रारंभ भगवान परशुराम के छवि चित्र पर माला अर्पण और जयकारों के साथ हुआ, जिसमें देवेंद्र कुमार शर्मा, नागेंद्र पाठक जी और उमेश कुमार शर्मा ने भाग लिया। बैठक में भगवान परशुराम के जयकारे के साथ दीप प्रज्वलन भी किया गया, जिसमें नागेंद्र पाठक की सहभागिता रही। इसके बाद गिर्राज किशोर उपाध्याय ने प्रस्ताव रखा कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर अक्षय तृतीया पर “श्री वेद भगवान” सभा में कार्यक्रम आयोजित किया जाए, जबकि किला स्थित वेद भगवान शिविर में हवन यज्ञ जारी है।
अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र स्वरुप शर्मा ने इस पर विचार करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम कई वर्षों से “भखा बेड़ा” मंदिर रामलीला ग्राउंड पर आयोजित होता आ रहा है, इसलिए इस पर भी विचार किया जाना चाहिए। विशाल सारस्वत ने बताया कि पोशाक आदि की व्यवस्था हो चुकी है, और इस पर सभी सदस्यों ने अपने विचार साझा किए। ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा ने यह सुझाव दिया कि इस कार्यक्रम को “श्री ब्राह्मण महासभा रजिस्टर्ड” के अंतर्गत आयोजित किया जाना चाहिए। अंत में विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि “श्री ब्राह्मण महासभा रजिस्टर्ड” के तत्वाधान में सामूहिक रूप से यह कार्यक्रम 30 अप्रैल, अक्षय तृतीया के दिन “भखा बेड़ा” मंदिर पर आयोजित किया जाएगा। बैठक में आचार्य राघवेंद्र “वैदल”, योगेश कुमार शर्मा, देव स्वरूप शर्मा, सत्येंद्र स्वरुप शर्मा “फौजी”, शैलेंद्र वशिष्ठ, मनोज वशिष्ठ, वासुदेव उपाध्याय, डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. प्रवीण देव रावत, विशाल सारस्वत और डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। सभी आगंतुकों का स्वागत देव स्वरूप शर्मा “इंजीनियर” द्वारा किया गया और जलपान की व्यवस्था भी पूरी तरह से की गई। अंत में, भगवान परशुराम के जयकारे के साथ सभा का समापन हुआ, और देश में सुख-शांति की प्रार्थना की गई।