
हाथरस 10 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गंगौली में जहरखुरानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव वीरनगर निवासी राहुल ने इस मामले में थाने में तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। पीड़ित राहुल के अनुसार, पांच दिसंबर को वह अपनी पत्नी लक्ष्मी को बुलाने के लिए अपने ससुराल गंगौली गया था। वहां उसके ससुर खचेर सिंह, सास अर्चना और साले अभिषेक ने उसे चाय पिलाई, जिसमें जहरीला पदार्थ मिलाया गया था। चाय पीने के बाद राहुल की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर उसके भाई सुनील कुमार मौके पर पहुंचे तो राहुल बेहोशी की हालत में मिला। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।















