अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पुत्र आशुतोष खंडेलवाल का आकस्मिक निधन दिनांक 31 जनवरी 2026 दिन शनिवार को हो गया है, जिनकी उठावनी (महिला एवं पुरुष) 1 फरवरी 2026 को दोपहर 3 बजे से सांय 4 बजे तक शहर के आगरा रोड स्थित राधा कृष्ण कृपा भवन हाथरस में होगी। श्री आशुतोष खंडेलवाल के आकस्मिक निधन पर हमारा हाथरस परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
शोकाकुल
- राजेंद्र – ललिता खंडेलवाल (दादाजी – दादी जी)
- सुरेंद्र खंडेलवाल (ताऊजी)
- देवेंद्र – सुनीता खंडेलवाल (पापा – मम्मी)
- कार्तिक – दिव्या खंडेलवाल (भैया – भाभी),
- दीपांशी, आकांशी (बहिनें),
- दीपांशु खंडेलवाल (भाई)
प्रतिष्ठान
- खंडेलवाल पेपर प्रोडक्ट्स, जलेसर रोड, हाथरस
- आई किड्स प्ले स्कूल, पुराना मिल कंपाउंड, हाथरस

















