हाथरस 31 जनवरी । ‘द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल’ ने अपनी वरिष्ठ कक्षा के विद्यार्थियों की विदाई के अवसर पर एक शानदार फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया।कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय के डायरेक्टर एवं ब्लाक प्रमुख श्री रामेश्वर उपाध्याय जी ने मां सरस्वती जी के छवि चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर किया । उन्होंने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा, “यह विदाई नहीं, बल्कि नए सफ़र की शुरुआत है।” इसके बाद विद्यार्थी-परफॉर्मेंस, संगीत और नृत्य प्रस्तुतियाँ ने माहौल को उत्साह से भर दिया। समूहीय गीतों और मंचन ने सभी को प्रभावित किया।विद्यार्थियों ने भी फेयरवेल में भावुक संबोधन दिए और अपने साथियों के साथ बिताए दिनों को याद किया। कक्षा 12 के छात्र ने कहा, “यह स्कूल हमारे व्यक्तित्व के निर्माण का केंद्र रहा है; जहां हमने दोस्ती, मेहनत और सपनों को सीखा।” कक्षा 12 की छात्रा नंदिनी ने टिप्पणी की, “यह शाम हमारे लिए एक बेहद खास याद बनकर रहेगी। “सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंडर” और अन्य समापन प्रस्तुती पुरस्कारों से विद्यार्थियों के मेहनत की सराहना की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार नगाइच जी ने कहा , “हमारे विद्यार्धियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारी शुभकामनाएं सदा उनके साथ रहेंगी।” इस फेयरवेल पार्टी के आयोजन से विद्यार्थियों के बीच एक दूसरे के प्रति सम्मान और स्कूल के साथ जुड़ाव मजबूत हुआ है, जो उनके आगे के एकेडमिक और व्यक्तिगत सफर में प्रेरणा बनेगा। कार्यक्रम के अंत में मिस्टर फेयरवेल ध्रुव यादव और मिस फेयरवेल नंदिनी उपाध्याय को चुना गया ।

















