
हाथरस 31 जनवरी । सासनी क्षेत्र के गांव जगीपुर के ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से अलीगढ़ स्थित सर्किट हाउस में मुलाकात कर अपनी मांग रखी। ग्रामीणों ने गांव में प्रस्तावित अन्नपूर्णा भवन को पूर्व में चयनित स्थान पर ही बनाए जाने की मांग की है। अनिल जादौन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जगीपुर गांव के माजरा वीरनगर और जगीपुर में राशन कार्ड धारकों की संख्या लगभग समान है। ऐसे में दोनों गांवों के बीच पहले से चिन्हित स्थान पर अन्नपूर्णा भवन का निर्माण किया जाना जनहित में है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि भवन किसी अन्य स्थान पर बनाया गया तो दोनों गांवों के लोगों को खाद्यान्न वितरण में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने मंत्री से मांग की कि पूर्व निर्धारित स्थल पर ही भवन निर्माण कराकर जगीपुर और वीरनगर दोनों के ग्रामीणों को समान रूप से लाभ दिलाया जाए। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ग्रामीणों की बात को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान डॉ. वीरपाल सिंह बघेल, छीतरमल उपाध्याय, अमित जादौन, भाजपा मंडल मंत्री मुकेश शर्मा, ग्राम पंचायत सदस्य जीतू शर्मा, संतोष दिवाकर, भीकमबर सिंह बघेल, पुनीत शर्मा, राजकुमार बघेल, संजय सिंह, मुनेश सिंह, रामवीर सिंह दिवाकर, राजवीर सिंह दिवाकर, मुन्नी देवी, दीवांश, राजू, मनोज, वेदराम, दुष्यंत उपाध्याय, रामप्रकाश शर्मा, कुशमा देवी, हीरा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

















