
हाथरस 31 जनवरी । यूआईडीएआई (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने आधार कार्ड सेवाओं के विस्तार के तहत बड़ा कदम उठाया है। बैंकों, डाकघरों और सेवा केंद्रों के बाद अब बीएसएनएल के उपकेंद्रों पर भी नए आधार केंद्र खोले जाने की तैयारी है। इस योजना के तहत अलीगढ़ और हाथरस जनपद के कुल पांच बीएसएनएल उपकेंद्रों पर आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जनसेवा केंद्रों पर आधार कार्ड निर्माण में लगातार सामने आ रही अनियमितताओं के चलते यूआईडीएआई ने उनसे यह अधिकार वापस ले लिया था। इसके बाद आधार सेवाओं की जिम्मेदारी बैंकों और डाकघरों को दी गई, लेकिन डाकघरों में अत्यधिक भीड़ और बैंकों में सीमित सुविधाओं के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई बैंक शाखाओं में आधार से जुड़ा कार्य नियमित रूप से नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। इन समस्याओं को देखते हुए अब यूआईडीएआई ने बीएसएनएल के कस्टमर सर्विस सेंटरों को भी आधार सेवाओं से जोड़ने का निर्णय लिया है। बीएसएनएल के डीजीएम तुषार गुप्ता ने बताया कि अलीगढ़, हाथरस, सिकंद्राराऊ, खैर और अतरौली स्थित बीएसएनएल उपकेंद्रों पर आधार कार्ड का नया पंजीकरण और संशोधन कार्य किया जाएगा। इसके लिए बीएसएनएल ने लखनऊ की मेसर्स उन्नति डॉट कॉम प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है।उन्होंने बताया कि फरवरी माह से यूआईडीएआई के सहयोग से यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। खास बात यह है कि नए आधार कार्ड के पंजीकरण और पहली बार आधार बनवाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही इन केंद्रों पर बीएसएनएल उपभोक्ताओं को नई सिम, सिम बदलने, रिचार्ज और अन्य टेलीकॉम सेवाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी एक ही स्थान पर मिलेगा। बीएसएनएल उपकेंद्रों पर आधार सेवा शुरू होने से न केवल आम जनता को राहत मिलेगी, बल्कि डाकघरों और बैंकों पर बढ़ता दबाव भी कम होगा। इससे आधार से जुड़े कार्य अधिक सुचारू और पारदर्शी ढंग से संचालित हो सकेंगे।

















