
सिकंदराराऊ (हसायन) 31 जनवरी । हाथरस में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हसायन क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में बंजारा हक अधिकार महारैली को संबोधित किया। उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट होने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर ने बंजारा, पाल और अहेरिया जैसे समुदायों को राजनीति में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि ये लोग भी राजनीति में आए और सरकार में शामिल होकर मंत्री बनें और अपने समाज के हितों की बात करें। इस अवसर पर उन्होंने लखमी शाह बंजारा की मूर्ति स्थापित करने के लिए चंदा एकत्र करने का भी आह्वान किया। उन्होंने इस मौके पर समाज के लोगों से अपील की एक वह खुद भी शिक्षित हों और अपनी संतानों को भी शिक्षा दिलाएं। इस महारैली में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिसकी अध्यक्षता सत्य प्रकाश गौतम ने की। कार्यक्रम के दौरान राजभर का जोशीला स्वागत किया गया। रैली के बाद, राजभर ने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव अपने निर्धारित समय पर होंगे और सभी जिलों में मतपत्र पहुंच गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अप्रैल-मई तक पंचायत चुनाव संपन्न हो जाएंगे और मतदाता सूची 28 तारीख तक प्रकाशित हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से लगा हुआ है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बंजारा, पाल और अहेरिया जैसे समुदायों को राजनीति में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि ये लोग भी राजनीति में आए और सरकार में शामिल होकर मंत्री बनें और अपने समाज के हितों की बात करें। इस अवसर पर उन्होंने लखमी शाह बंजारा की मूर्ति स्थापित करने के लिए चंदा एकत्र करने का भी आह्वान किया। उन्होंने इस मौके पर समाज के लोगों से अपील की एक वह खुद भी शिक्षित हों और अपनी संतानों को भी शिक्षा दिलाएं। इस महारैली में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्य प्रकाश गौतम ने की। कार्यक्रम के दौरान राजभर का जोशीला स्वागत किया गया। रैली के बाद ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव अपने निर्धारित समय पर होंगे और सभी जिलों में मतपत्र पहुंच गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अप्रैल-मई तक पंचायत चुनाव संपन्न हो जाएंगे और मतदाता सूची अठ्ठाइस तारीख तक प्रकाशित हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से लगा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को मान्य होगा।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को मान्य होगा
यूजीसी कानून को लेकर उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इससे किसी का कोई नुकसान नहीं होगा।यह कानून संविधान में समानता लाने के उद्देश्य से लाया गया था।हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है, और दोनों पक्ष कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा,वह सभी को मान्य होगा।पुलिस मुठभेड़ों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा सरकार से जवाब मांगे जाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि पुलिस अपना काम सही तरीके से कर रही है।उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा मांगे गए जवाब का उचित उत्तर दिया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान भाजपा के स्थानीय जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा जिम्मेदार जन प्रतिनिधि मौजूद ही दिखाई नही दिए। कार्यक्रम में तहसील स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी उपजिलाधिकारी सिकन्दराराऊ संजय सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सी.ओ. सिकन्दराराऊ जैनेन्द्र नाथ अस्थाना, उपजिलाधिकारी न्यायिक शुभेन्दु गोपाल, खंड विकास अधिकारी अनुज मिश्र, एडीओ पंचायत प्रेम किशोर यादव, के.के. गौतम, कोतवाल गिरीश चन्द्र गौतम सहित ग्राम पंचायत व ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद दिखाई दिए। कार्यक्रम को लेकर एलआईयू खुफिया विभाग से कार्यरत तैनात पुलिस कर्मी भी कार्यक्रम व भीड की स्थिति पर नजर बनाए हुए दिखाई दिए। कार्यक्रम का संचालन मनीष बंजारा ने किया। कार्यक्रम में मोंटी सिंह, कप्तान सिंह, ब्रजेश नायक,उपेंद्र नायक प्रधान नगला आल, राजेंद्र सिंह नायक प्रधान ढडौली, कार्यक्रम के अध्यक्ष अतर सिंह नायक, मोहन मास्टर, सुखबीर नायक, पटवारी मुनेश नायक, मटरू नायक, गिरीश नायक, छभराम नायक, बिजेंद्र सिंह मनोज नायक मौजूद रहे।

















