
हाथरस 31 जनवरी । हाथरस के सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना एटा रोड पर गांव रतिभानपुर के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान एटा के निधौलीकलां कोतवाली क्षेत्र के गांव मगराया निवासी 23 वर्षीय अनिल पुत्र कालीचरन के रूप में हुई है। अनिल अलीगढ़ के गांव शंकर खेड़ा में अपनी रिश्तेदारी से वापस एटा जा रहा था। उसके साथ दो अन्य लोग भी थे। सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में रतिभानपुर के निकट अनिल ने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी की और पेशाब करने लगा। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अनिल के परिवार के सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंच गए। अनिल मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। उसके परिवार में एक मासूम बेटी है और उसकी पत्नी गर्भवती है।
















