
हाथरस 31 जनवरी । आगरा जिले के थाना खंदौली क्षेत्र के ग्राम नगला चंदन के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, आगरा की तरफ जा रहे एक कंटेनर ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ऑटो हवा में उछलकर सड़क किनारे बने गड्ढों में पेड़ों के बीच जा गिरे और ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय ऑटो में कुल आठ लोग सवार थे। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य को एंबुलेंस की मदद से एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी और कालिंदी विहार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मृतक हाथरस के धांधऊ गांव के निवासी थे। वे धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे और जगन्नाथपुरी व चित्रकूट के दर्शन कर घर जा रहे थे। हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने फंसे घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है, वहीं फरार कंटेनर चालक की तलाश जारी है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करता है और प्रशासन एवं नागरिकों के लिए चेतावनी बन गया है।
इस हादसे में धाधऊ के पंडित लखमी सिंह (70), रनवीर सिंह (75), विजय गौतम (52), देवकीनंदन (65) और उदयवीर सिंह (62) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मोत हो गई। परिजन हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँचे। आगरा पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना ने श्रद्धालुओं और उनके परिवारों में गहरा शोक और मातम फैला दिया है। पुलिस घटना की विस्तृत छानबीन कर रही है और घायलों के उपचार की देखरेख कर रही है।
















