
हाथरस 31 जनवरी । एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) विशेष अभियान दिवस के तहत आज कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने हाथरस जनपद के विभिन्न पोलिंग बूथों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची से संबंधित मतदाताओं को आ रही समस्याओं की जानकारी ली और मौके पर उपस्थित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ बैठकर उनके समाधान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। निरीक्षण के दौरान मतदाता नाम जोड़ने, नाम सुधार, पता परिवर्तन तथा मतदाता पहचान पत्र से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुना और बीएलओ को निर्देशित किया कि सभी वैध आवेदनों का समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता सूची की शुद्धता और प्रत्येक नागरिक की भागीदारी से ही संभव है। कांग्रेस पार्टी सदैव आमजन के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी मतदाताओं की समस्याओं के समाधान हेतु सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी। इस अवसर पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक भी उपस्थित रहे

















