
हाथरस 31 जनवरी । क्षेत्राधिकारी लाइन हिमांशु माथुर ने आज पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में दो सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों, रेडियो उपनिरीक्षक ब्रह्म कुमार दीक्षित और मुख्य आरक्षी स0पु0 भगवान सिंह को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कार्यालय के श्यामवीर सिंह, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजन उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने अपने अनुभव साझा किए और विभाग में निभाई गई सेवाओं के बारे में बताया। अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस ने उनके अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद दिया और आगामी जीवन में सुख, शांति और स्वास्थ्यपूर्ण जीवन की कामना की। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि पुलिस से जुड़े रहने के लिए किसी भी समस्या के समय बेझिझक संपर्क करें। पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शॉल और रामायण, गीता उपहार स्वरूप भेंट की गई और उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ विदाई दी गई।

















