
हाथरस 31 जनवरी । थाना सादाबाद पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए लगभग 05 वर्ष पूर्व अपह्रत हुई एक नाबालिग बालिका को इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से ट्रेस कर सकुशल बरामद किया गया है। बालिका की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने हाथरस पुलिस का आभार व्यक्त किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02 सितंबर 2021 को थाना सादाबाद पर वादिया द्वारा सूचना दी गई थी कि उसकी लगभग 17 वर्षीय पुत्री को अभिषेक पुत्र बलवीर निवासी लौखेरा, थाना सादाबाद द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाया गया है। इस संबंध में परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर मु0अ0सं0 381/21 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत किया गया था।
अपह्रता की बरामदगी हेतु पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे थे, किंतु सफलता नहीं मिल सकी थी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर थाना प्रभारी सादाबाद के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं। क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों द्वारा फोटो के माध्यम से पूछताछ, डीसीआर/कंट्रोल रूम के जरिए जनपद एवं आसपास के जिलों में सूचना प्रसारित की गई। साथ ही टेक्निकल इंटेलिजेंस, सर्विलांस एवं संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई। इसी दौरान थाना सादाबाद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गुमशुदा बालिका एक इंस्टाग्राम आईडी का उपयोग कर रही है। उक्त इंस्टाग्राम आईडी से प्राप्त मोबाइल नंबर, सीडीआर एवं लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से बालिका की लोकेशन ट्रेस की। इसके पश्चात निरंतर प्रयास करते हुए पुलिस टीम ने थाना राजपार्क, दिल्ली क्षेत्र से बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। बरामद बालिका ने पुलिस को बताया कि अभिषेक उसे बहला-फुसलाकर घर से ले गया था, लेकिन रास्ते में छोड़कर वापस आने की बात कहकर चला गया और फिर लौटकर नहीं आया। काफी देर प्रतीक्षा के बाद वह ट्रेन के माध्यम से दिल्ली पहुंच गई, जहां एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करने लगी। बाद में उसने मार्च 2023 में विशाल पुत्र उत्तम सिंह निवासी मंगोलपुरी, दिल्ली के साथ विवाह कर लिया। बालिका की सकुशल बरामदगी की सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों की उपस्थिति में पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बालिका के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने हाथरस पुलिस के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

















