
हाथरस 31 जनवरी । लगाव फाउंडेशन द्वारा शिक्षा का अधिकार कानून (R.T.E.) के अंतर्गत गरीब, जरूरतमंद एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का लाभ दिलाने के उद्देश्य से 4 फरवरी 2026 (बुधवार) को एक विशाल ऑनलाइन R.T.E. पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संविलियन प्राथमिक विद्यालय, नाई का नगला, हाथरस में आयोजित किया जाएगा। यह शिविर R.T.E. प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम चरण के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। लगाव फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था वर्ष 2020 से लगातार प्रत्येक वर्ष R.T.E. योजना के तहत पात्र बच्चों के ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य सफलतापूर्वक करती आ रही है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पूर्ण जानकारी के अभाव में समाज के जिस वर्ग को इस योजना का वास्तविक लाभ मिलना चाहिए, वह इससे वंचित रह जाता है। इसी कारण गत वर्ष जनपद हाथरस में चार चरणों में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने के बावजूद कई आरक्षित सीटें रिक्त रह गई थीं। फाउंडेशन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इस वर्ष कोई भी पात्र बच्चा R.T.E. योजना के लाभ से वंचित न रहे। इसी क्रम में यह विशाल ऑनलाइन पंजीकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है, जहां अभिभावकों को निःशुल्क सहायता प्रदान की जाएगी। लगाव फाउंडेशन ने जनपद के सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने बच्चों का ऑनलाइन पंजीकरण कराकर इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाएं। अभिभावकों की सुविधा के लिए लगाव फाउंडेशन द्वारा निम्न संपर्क सूत्र जारी किए गए हैं—
जितेंद्र वर्मा – 9997903085
सोमेश अग्रवाल – 8126566682
विजेंद्र सिंह – 9368866951

















