
हाथरस 31 जनवरी । महाशिवरात्रि पर्व एवं कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अतुल वत्स एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने संयुक्त रूप से कांवड़ियों के मुख्य आवागमन मार्ग का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आज डीएम एवं एसपी द्वारा सिकन्द्राराऊ–हाथरस मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पंत चौराहा जाऊ नहर पुल, खारजा नहर पुल, सलेमपुर बाईपास कट, वाहनपुर जंक्शन बाईपास कट सहित अन्य प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ, थाना प्रभारी सिकन्द्राराऊ, थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि कांवड़ियों के मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए तथा ड्यूटी में सतर्कता बरती जाए। कांवड़ियों को जत्थों में रवाना करने, यातायात को सुचारू रखने एवं किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी तैनात रहेंगे तथा कांवड़ियों की सुविधा हेतु मार्गों पर शिविर लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने एनएचएआई को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, पैचिंग कार्य, निर्माणाधीन स्थलों पर रोड सेफ्टी साइनिज लगाने एवं खराब स्ट्रीट लाइटों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। साथ ही कांवड़ियों के लिए फुटपाथ निर्माण, संकरे मार्गों को चौड़ा करने, रात्रि में आवागमन हेतु रिफ्लेक्टर एवं बैरीकेडिंग कराने के निर्देश भी दिए। शिविरों में विद्युत, पेयजल, स्वल्पाहार, प्राथमिक चिकित्सा, साफ-सफाई, बैठने एवं विश्राम की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
पुलिस अधीक्षक हाथरस ने मुख्य चौराहों पर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित रखने हेतु चौबीसों घंटे पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही बरेली–कासगंज–मथुरा मार्ग पर अधिक भीड़ को देखते हुए सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन को विशेष रूप से सुदृढ़ करने को कहा। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संवेदनशील स्थलों, प्रमुख चौराहों एवं कांवड़ मार्गों पर सतत निगरानी रखने तथा मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जगह-जगह बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की सघन चेकिंग की जाएगी तथा कांवड़ियों का समुचित मार्गदर्शन किया जाएगा। हाथरस पुलिस एवं प्रशासन कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

















