
हाथरस 31 जनवरी । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स द्वारा ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस में मौजूद सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, सशस्त्र बलों की तैनाती, अग्निशमन उपकरणों सहित सुरक्षा मानकों की जांच की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित पाए गए। निरीक्षण उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भ्रमण पंजिका पर हस्ताक्षर किए गए।
















