
हाथरस (मुरसान) 31 जनवरी । आरबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने विभिन्न मनोरंजक खेलों, हास्य प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में बिताए अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों और स्कूल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक श्री रजनेश कुमार, श्रीमती सोनिया सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री राजेश यादव ने विद्यार्थियों को सत्य, अनुशासन और चरित्र के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन करें तथा आगामी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। फेयरवेल कार्यक्रम के अंत में हेमंत को मिस्टर फेयरवेल और मेघा को मिस फेयरवेल चुना गया, जिससे छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. कौशल्या घोष एवं अंकिता वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे और सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
















