
सासनी 30 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने के फैसले का स्वागत किया। भाजपा नेताओं ने इसे संविधान, सामाजिक समरसता और सनातन मूल्यों की रक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण निर्णय बताया। डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि यह निर्णय भारत की सांस्कृतिक एकता और सनातन मूल्यों की रक्षा की दिशा में अहम है। उन्होंने बताया कि इस बिल में कुछ खामियां हैं, जिन्हें दूर करके सरकार नए तरीके से गंभीर विचार करेगी। उन्होंने सवर्ण वर्ग से अपील की कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करें और जब तक बिल में संशोधन नहीं होता, इंतजार करें। इसके बाद ही कोई अन्य कदम उठाया जाए।

















