
हाथरस 30 जनवरी । हाथरस जिले में बृहस्पतिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता केवल 20 मीटर रह गई और सड़क पर वाहन बेहद धीमी गति से चलते दिखाई दिए। मौसम विभाग के अनुसार, हाथरस का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कल अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस था। 6 किलोमीटर प्रति घंटे की सर्द हवाओं ने ठंड का एहसास और बढ़ा दिया, जिससे लोगों ने गलन भरी सर्दी महसूस की। ठंड से बचने के लिए कई स्थानों पर लोग अलाव तापते नजर आए। हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आने वाली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है, जबकि संबलपुर एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से चल रही है। रोडवेज बसों में भी यात्रियों की संख्या सामान्य से कम रही। शहर के कुछ हिस्सों में हल्की भीड़भाड़ देखने को मिली, जबकि कई स्थानों पर सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग ने लोगों को चेताया है कि कोहरे और ठंड को देखते हुए सावधानी बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

















