
हाथरस 30 जनवरी । आज साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था ब्रज कला केंद्र के तत्वावधान में श्री राधा कृष्ण कृपा भवन, आगरा रोड पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, हिंदी के महान साहित्यकार जयशंकर प्रसाद जी और राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी जी की पुण्य स्मृति में श्रद्धा-नमन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी राधा कृष्ण शर्मा ने की, जबकि राष्ट्रीय संयुक्त सचिव आशु कवि अनिल बोहरे ने कुशल संचालन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रज कला केंद्र हाथरस ब्रांच के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा तीनों महान विभूतियों के छायाचित्रों पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी का जीवन सत्य, अहिंसा और मानवता का संदेश है, जयशंकर प्रसाद ने साहित्य के माध्यम से भारतीय आत्मा को स्वर दिया, और माखनलाल चतुर्वेदी ने राष्ट्रप्रेम और स्वाभिमान की अलख जगाई। कार्यक्रम में आशु कवि अनिल बोहरे और कवयित्री रूपम कुशवाहा ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जब-जब राष्ट्र और समाज दिशाहीन हुए, तब साहित्य और विचार ने उन्हें नई दिशा दिखाई। गांधी, जयशंकर प्रसाद और माखनलाल चतुर्वेदी केवल नाम नहीं, बल्कि संघर्ष, चेतना और मूल्य की जीवंत परंपरा हैं। उनके काव्य पाठ ने उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में पंडित अविनाश चंद्र पचौरी, हरिशंकर वर्मा, जयशंकर पाराशर, गिरिराज सिंह गहलोत, कपिल नरूला, संतोष उपाध्याय, पियूष अग्निहोत्री सहित अनेक साहित्यप्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में सभी उपस्थितजनों ने महान विभूतियों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने और समाज के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।

















