
हाथरस 30 जनवरी । हाथरस जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित जुनून कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को अपनी ठगी का शिकार बनाया।समूह लोन दिलाने के नाम पर कम्पनी के कर्मचारियों ने गांव गांव जाकर ग्रामीणों से ठगी कर ली।ग्रामीणों से मिलने वाली रकम को लेकर कंपनी के कर्मचारियों फरार हो गई।वही जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्हें जुनून कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया,ग्रामीणों के साथ ज्यादातर महिलाएं शामिल थी।ग्रामीणों और महिलाओं के द्वारा कम्पनी के कार्यालय पर हंगामे की सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया।वही ग्रामीणों को आरोप है कि जुनून कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के कर्मियों ने गांव गांव जाकर 10 -10 लोगो का ग्रुप बनकर लोगो से रुपयों की ठगी की है।किसी से ढाई हजार तो किसी 3 हजार रुपए ठग लिए गए।3 लोग यहां से भाग गए है बाकि 3 लोगो को हमने पकड़ लिया है। एक गांव से करीब 40 हजार लेकर गए है।ऐसे 10 गांव है जहां से इन्हें लाखों रुपए की ठगी की है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद फिलहाल सदर कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।कार्यालय पर मौजूद कंपनी के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।

















