
हाथरस 30 जनवरी । वार्ष्णेय समाज हाथरस द्वारा संचालित श्री गोविन्द भगवान मंदिर की 142वीं वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास, श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर दिनभर धार्मिक अनुष्ठानों एवं भव्य आयोजनों का क्रम चलता रहा, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल भगवान के अभिषेक से हुई। इसके उपरांत भव्य पोशाक अर्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रसादी वितरण कार्यक्रम श्री लक्ष्मीकांत सर्राफ द्वारा अपने परिवार सहित श्रद्धा भाव से संपन्न कराया गया। दोपहर में ब्राह्मण भोज का आयोजन भी विधिवत रूप से संपन्न हुआ। संध्याकाल में मंदिर परिसर को फूल बंगला एवं आकर्षक विद्युत सजावट से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे पूरा क्षेत्र जगमगा उठा। इसके पश्चात कीर्तन मंडली द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु भजनों पर झूमते-नाचते नजर आए। भजन गायन के दौरान वातावरण पूरी तरह भक्ति रस से ओत-प्रोत हो गया। कार्यक्रम के समापन पर भगवान की महाआरती संपन्न हुई तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसादी वितरण किया गया। यह संपूर्ण आयोजन भक्तजनों के हृदय पटल पर एक अविस्मरणीय एवं अनोखी छाप छोड़ गया। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के संरक्षकगण एवं पदाधिकारियों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।
















