
हाथरस 30 जनवरी । गावी परियोजना के अंतर्गत आज जनपद में टीकाकरण के प्रति जागरूकता एवं विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से टीका मित्र वाहन को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन डॉ. राजीव राय (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉ. राजीव गुप्ता (एसीएमओ, आरसीएच) एवं डॉ. एम.आई. आलम (जिला प्रतिरक्षण अधिकारी) के करकमलों द्वारा रवाना किया गया। यह जनजागरूकता अभियान ब्लॉक हसायन के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर समुदाय को समय पर नियमित टीकाकरण, जीरो डोज बच्चों तथा टीकाकरण से वंचित/इंकार वाले बच्चों को समय से टीका लगवाने के महत्व के प्रति जागरूक करेगा। अभियान के माध्यम से अभिभावकों में टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर कर विश्वास स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। टीका मित्र वैन के माध्यम से ग्रामीणों को यह संदेश दिया जाएगा कि बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण का सबसे सशक्त माध्यम टीकाकरण है, जिससे बच्चों को गंभीर एवं जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से समुदाय की सहभागिता बढ़ाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।















