
हाथरस 30 जनवरी । अलीगढ़ रोड स्थित गांधी पार्क में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि सादगी एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा विचार गोष्ठी के माध्यम से उनके सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व पीसीसी सदस्य अशोक गुप्ता ने की। कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश सचिव पंडित ब्रह्मदेव शर्मा मुख्य अतिथि, मैनपुरी कोऑर्डिनेटर अवधेश बक्शी एवं किसान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अजीत गोस्वामी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा द्वारा किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज देश में दो प्रकार की विचारधाराएँ चल रही हैं। एक ओर कांग्रेस पार्टी है, जो महात्मा गांधी द्वारा बताए गए सत्य, अहिंसा, एकता और भाईचारे के मार्ग पर चलकर सभी धर्मों और जातियों को जोड़ने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी शक्तियाँ जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रही हैं। वक्ताओं ने कहा कि ऐसी ताकतों से सावधान रहकर देश की एकता और अखंडता को मजबूत करना होगा। वक्ताओं ने यह भी कहा कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना, गांधीवादी विचारधारा के साथ-साथ किसान और मजदूर वर्ग पर कुठाराघात है, जो निंदनीय है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष शशांक पचोरी एडवोकेट, जेपी पांडे, प्रभाशंकर शर्मा ठाकुर, कपिल सिंह बोहरे, राकेश शर्मा, गोविंद चतुर्वेदी, रामकुमार सारस्वत, श्रवण कुमार, जाहिद खान, रूपेश वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।















