
हाथरस 30 जनवरी । शासन की मंशा एवं जिलाधिकारी अतुल वत्स द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. बसंत अग्रवाल एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रकाश चंद्र ने प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) डॉ. बसंत अग्रवाल ने कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अतुलनीय योगदान रहा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है और हमें उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

















