
हाथरस 29 जनवरी । हाथरस के नगर के जीटी रोड पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस और बाइक सवार तीन युवकों के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पेट्रोलिंग पर निकले उपनिरीक्षक और अन्य कांस्टेबलों ने संदिग्ध स्थिति में जा रहे तीनों युवकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस का संकेत मिलते ही युवक बाइक मोड़कर तेज रफ्तार में भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया। कुछ दूरी पर पहुंचते ही एक युवक बाइक से उतर गया और पुलिस से उलझ गया। उसने उपनिरीक्षक के साथ हाथापाई शुरू कर दी और आरोप है कि वर्दी पर भी हाथ डाला। इस अचानक हुई घटना से जीटी रोड पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को काबू में किया। उसके दो अन्य साथियों को भी घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। जीटी रोड पर हुए इस घटनाक्रम की चर्चा देर तक इलाके में होती रही।














