सिकंदराराऊ 29 जनवरी । शहर के जीटी रोड स्थित नगर पालिका क्रीड़ा स्थल में गुरुवार को विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आध्यात्मिक गुरु सुनील कौशल महाराज तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत प्रचारक प्रमुख संघ प्रीतम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र मोहन सक्सैना ने की, जबकि संचालन विवेक शील राघव द्वारा किया गया। सम्मेलन के दौरान विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिसकी जिम्मेदारी कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने पुलिस बल के साथ संभाली। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संत प्रवर सुनील कौशल जी महाराज ने समाज में एकता पर जोर देते हुए कहा कि हिंदू समाज को जात-पात से ऊपर उठकर संगठित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज की एकजुटता से ही मजबूती आती है। साथ ही, उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं से जुड़े घटनाक्रमों का उल्लेख करते हुए चिंता व्यक्त की और शांति एवं एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सामाजिक समरसता, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों पर अपने विचार रखे। सम्मेलन शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।















