सादाबाद 29 जनवरी । राजकीय महाविद्यालय कुरसण्डा में मतदान दिवस और उत्तर प्रदेश स्थापना सप्ताह के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्या डॉ. मृदुला गौतम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा द्वितीय एकदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा अग्रवाल ने किया।
शिविर में मुख्य वक्ता डॉ. नरेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को मतदाता अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतंत्र में मतदान की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से स्वयं जागरूक बनने और समाज को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने उत्तर प्रदेश की संस्कृति पर आधारित एक नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की। नाटिका के माध्यम से प्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप में दर्शाया गया, साथ ही एक सामाजिक संदेश भी दिया गया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान एवं ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ पहल के तहत महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया। इसके अतिरिक्त, सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई, ताकि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभा सकें। इस शिविर में डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. देवेंद्र गौतम, डॉ. राधा शर्मा, डॉ. नीरज उपाध्याय सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संजय शर्मा, अमित और ओम सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।














