
हाथरस 29 जनवरी । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में ई-सम्मन एप्प के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस रामानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्यामवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक सम्मन सेल, प्रभारी विधि प्रकोष्ठ, प्रभारी निरीक्षक सीसीटीएनएस सहित जनपद के प्रत्येक थाने से निरीक्षक अपराध, उपनिरीक्षक और डाक मुंशी उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों को ई-सम्मन एप्प के माध्यम से न्यायालय से प्राप्त सम्मन/वारंट को कैसे प्राप्त करें, संबंधित उपनिरीक्षक/वीट आरक्षी को कैसे आवंटित करें और तामील के बाद न्यायालय को कैसे भेजें, इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा एप में उपलब्ध सभी प्रावधान और उपयोगिता के बारे में भी अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से सम्मन/वारंट के तामीला में लगने वाले समय की बचत होगी, जिससे अधिक से अधिक सम्मन/वारंट का निस्तारण समय पर और प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।














