Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 29 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी के जिला सहसंयोजक एवं शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के समर्पित कार्यकर्ता आरपी शर्मा ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से संबंधित प्रावधानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र रजिस्ट्री और पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा गया। पत्र में आरपी शर्मा ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में देश ने सामाजिक समरसता, शिक्षा में सुधार और वंचित वर्गों के उत्थान की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसके लिए समस्त देशवासी आपका आभार व्यक्त करते हैं। आरपी शर्मा ने पत्र में बताया कि हाल ही में यूजीसी के कुछ प्रावधानों/प्रस्तावों को लेकर सवर्ण समाज में चिंता और असंतोष उत्पन्न हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी भी वर्ग, विशेषकर अनुसूचित जाति, जनजाति या पिछड़े वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ नहीं है। उनका कहना है कि सभी वर्गों का उत्थान आवश्यक है, लेकिन शिक्षा व्यवस्था में संतुलन और समान अवसर भी सुनिश्चित होना चाहिए, ताकि सभी प्रतिभाशाली युवाओं को समान सम्मान और भविष्य की दिशा मिले। पत्र में आरपी शर्मा ने आग्रह किया कि यूजीसी से जुड़े प्रावधानों पर विस्तृत विमर्श किया जाए और सभी वर्गों सवर्ण, पिछड़ा, अनुसूचित जाति और जनजाति की भावनाओं और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कोई संतुलित समाधान निकाला जाए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में ऐसा समाधान निकलेगा, जो सामाजिक सौहार्द, शिक्षा व्यवस्था और “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” की भावना को और मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page