
हाथरस 29 जनवरी । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष नवीन प्रताप सिंह के नेतृत्व में समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचकर यूजीसी एक्ट के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष नवीन प्रताप सिंह ने कहा कि यूजीसी एक्ट समाज के एक वर्ग को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने इसे सवर्ण समाज के हितों के प्रतिकूल बताते हुए कहा कि इस कानून के माध्यम से कुछ वर्गों द्वारा अनावश्यक उत्पीड़न की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कानून के दूरगामी प्रभावों पर चिंता व्यक्त करते हुए इसमें संशोधन किए जाने अथवा इसे वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से अनुरोध किया गया कि जनभावनाओं को संज्ञान में लेते हुए यह मांग संबंधित शासन स्तर तक प्रेषित की जाए। इस अवसर पर प्रहलाद सिंह सिसोदिया, मातेंद्र सिंह गहलोत, जोगेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह गहलोत, मनोज कुमार सिसोदिया, प्रधान गुड्डू पौरुष, संजय राना सहित सवर्ण समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।

















