
हाथरस 29 जनवरी । आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद हाथरस से चयनित आपदा मित्रों/स्वयंसेवकों के दल को जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर एस०डी०आर०एफ० प्रशिक्षण केंद्र, लखनऊ के लिए रवाना किया। जनपद में आपदा प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। आपदा मित्र परियोजना के तहत चयनित 50 स्वयंसेवकों को 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण हेतु राज्य आपदा मोचन बल मुख्यालय, लखनऊ भेजा गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी अतुल वत्स ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित टीम का होना त्वरित एवं प्रभावी राहत एवं बचाव कार्यों के लिए अत्यंत आवश्यक है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये युवा जनपद में आपदा जोखिम प्रबंधन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षण उपरांत सभी आपदा मित्र जनपद हित में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। बताया गया कि आपदा मित्र परियोजना के अंतर्गत जनपद हाथरस से पूर्व में 79 आपदा मित्रों को 12 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए लखनऊ भेजा जा चुका है। जनपद में कुल 100 आपदा मित्रों/स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। इसी क्रम में शेष 21 आपदा मित्रों को भी आज राज्य आपदा मोचन बल मुख्यालय, लखनऊ के लिए रवाना किया गया। जिला आपदा विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान स्वयंसेवकों को आगजनी, बाढ़, आकाशीय विद्युत, सर्पदंश, भूकंप जैसी आपदाओं से निपटने हेतु प्राथमिक चिकित्सा, खोज एवं बचाव तथा राहत कार्यों की आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत आपदा मित्रों/स्वयंसेवकों को आपदा किट एवं बीमा पॉलिसी भी उपलब्ध कराई जाएगी। आपदा मित्रों को प्रशिक्षण हेतु रवाना किए जाने के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), आपदा लिपिक सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

















