
हाथरस 28 जनवरी । गणतंत्र दिवस के बाद नगर में एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान जोर-शोर से चलाया गया। प्रशासनिक टीम की इस कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। अभियान के दौरान दुकानों के बाहर रखा गया सामान जब्त किया गया और कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे प्रशासन की टीम ने तालाब चौराहे के आसपास किए गए कच्चे-पक्के अवैध अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। यह अभियान तालाब चौराहे से होते हुए घंटाघर तक पहुंचा। घंटाघर क्षेत्र में दुकानों के बाहर सामान रखने पर दुकानदारों के एक-एक हजार रुपये के चालान काटे गए और अवैध रूप से रखा गया सामान जब्त किया गया। इसके बाद अभियान मुरसान गेट चौराहे से होते हुए बोहरे वाली देवी की ओर बढ़ा, जहां मुरसान गेट स्थित एक गेस्ट हाउस के बाहर किए गए अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के कारण किसी भी अप्रिय स्थिति से बचाव किया गया। उप जिलाधिकारी सदर राज बहादुर ने बताया कि नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे स्वेच्छा से सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान एसडीएम सदर राज बहादुर के साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार सिंह, सफाई निरीक्षक मुजाहिद हुसैन, कर निरीक्षक, नजूल निरीक्षक यशराज सिंह सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रही।















