
हाथरस 28 जनवरी । सादाबाद तहसील के सहपऊ कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ करीब 18 वर्षों तक अवैध संबंध रखने और शारीरिक शोषण करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने लगभग 12 वर्षों तक उसे पति-पत्नी की तरह साथ रखा, लेकिन बाद में मारपीट कर घर से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी। सहपऊ कस्बे के मोहल्ला जाटव पुरी निवासी मुकेश कुमार पर आरोप है कि उसने करीब 18 वर्ष पूर्व कस्बे की एक युवती से संबंध स्थापित किए थे। उस समय दोनों विवाहित थे। पीड़िता का कहना है कि इस संबंध से उनका एक छह वर्षीय बेटा भी है। महिला ने आरोप लगाया कि हाल ही में आरोपी ने उसके साथ मारपीट की, उसे घर से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद उसने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। जानकारी के अनुसार मुकेश बजरंग मार्केट में सबमर्सिबल पंप ठीक करने का कार्य करता था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली युवती से उसके संबंध बने। युवती की शादी के बाद भी दोनों के संबंध जारी रहे। बाद में महिला ने अपने पति को छोड़ दिया और पिछले 12 वर्षों से हाथरस के नई की नगला क्षेत्र में आरोपी के साथ पति-पत्नी के रूप में रह रही थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मंगलवार शाम आरोपी को आगरा से गिरफ्तार किया। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी मयंक चौधरी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई है और मामले की विधिक विवेचना जारी है।















