
हाथरस 28 जनवरी । थाना हाथरस गेट पुलिस टीम द्वारा हतीसा पुल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। चेकिंग के समय चम्बल (बालू) से भरे तीन ट्रक/डम्पर रोके गए। पुलिस द्वारा जब वाहन चालकों से वाहनों के प्रपत्र एवं चम्बल बालू के परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। दस्तावेजों के अभाव में पुलिस ने तीनों वाहनों को चम्बल बालू सहित मौके पर ही सीज कर दिया। सीज किए गए वाहनों के पंजीकरण संख्या क्रमशः UP 82 BT 1607, UP 82 BT 2304 एवं UP 82 BT 5345 बताई गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन एवं बिना अनुमति बालू परिवहन के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।















