
हाथरस 28 जनवरी । हाथरस में राज्य कर विभाग के अधिकारियों की SIR ड्यूटी में तैनाती के कारण जीएसटी कार्यालय का नियमित कार्य प्रभावित हो रहा है। इससे व्यापारियों, अधिवक्ताओं और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय में काम करने आने पर अधिकारी और कर्मचारी नदारत रहते हैं और केवल यही जवाब देते हैं कि वे SIR में लगे हुए हैं। जीएसटी कार्यालय द्वारा वर्ष के अंतिम तिमाही में विभिन्न प्रकार के लेखा-जोखा एवं कर संबंधी निरीक्षण किए जाते हैं। जिन मामलों में अंतर मिलता है, उन पर नोटिस जारी किए जाते हैं और व्यापारियों को जवाब देने तथा सुनवाई के लिए कार्यालय में उपस्थित होना पड़ता है। लेकिन इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर उपलब्ध नहीं रहते हैं, जिससे व्यापारियों और अधिवक्ताओं को ठंड और बारिश के मौसम में बार-बार ऑफिस जाने के बावजूद समय पर काम पूरा करने में कठिनाई होती है। डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से मांग की है कि SIR कार्य के लिए अन्य विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया जाए, न कि राजस्व के सबसे बड़े स्रोत जीएसटी विभाग के अधिकारियों को इसमें जोड़ दिया जाए। एसोसिएशन का कहना है कि यदि अधिकारी अन्य कार्यों में लगे रहेंगे, तो जीएसटी कार्यालय अपने लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाएगा और अधिकारियों को भी काम में बाधा आएगी। डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश वार्ष्णेय, सचिव विनोद कुमार अग्रवाल और कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी महोदय से अपील की है कि जीएसटी विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी या तो न लगाई जाए, या यदि लगाई जाए तो समय-निर्धारित (टाइम टेबल) तरीके से लगाई जाए ताकि कार्यालय का नियमित कार्य प्रभावित न हो और शासकीय कार्य निरंतर चलता रहे।















