
हाथरस 27 जनवरी । आज कलेक्ट्रेट परिसर में उद्योग बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यापारिक नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में प्रमुख रूप से यह प्रस्ताव रखा गया कि जीएसटी कार्यालय में अधिकारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि व्यापारियों को सुविधाजनक सेवा मिल सके और कार्यालय में आवश्यक कार्य सुचारू रूप से हो सकें। इसके अलावा, अलीगढ़ रोड से लेकर कैनाल कॉलोनी तक के क्षेत्र में मौजूद अवैध कच्चे-पक्के निर्माण और अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई। व्यापारिक नेताओं ने कहा कि अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है और व्यापारिक गतिविधियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बैठक में गौ सेवा कार्य को भी सामाजिक बन्धुओं के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर के स्थान को प्राथमिकता के आधार पर प्रस्तावित कर मंजूरी दिलाने पर भी चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त बैठक में व्यापारिक वर्ग से जुड़ी अन्य समस्याओं पर भी बातचीत हुई और जल्द समाधान की उम्मीद जताई गई।

















